Feeling

आज कल बदल जाते हैं पल भर में वो हर रिश्ता रखने वाले कह कर अपना बीच में छोड़ से जाते है पहले बोलते हैं अपना बाद में पराया कर जाते हैं 



और फिर सीना चौड़ा कर बोलते हैं की हम तो रिश्ता अपना आखरी सांस तक निभाते हैं यह बोल दुनिया के सामने खुद को प्यार का फरिश्ता बतलाते हैं


सच कहूं तो ये आज कल प्यार का नकाब परहने वाले अपना चहेरा भी झूठा दिखाते हैं 


यह दो पल के प्यार में सब झूठ सा होता है दो पल की थोड़ी खुशियां और ज़िंदगी भर के ज़ख़्म दे जाते हैं 


कहते है सच्चा रिश्ता रखने वाले 1 या 2 घंटे नही बल्कि कही सदियों तक सिर्फ 1 ही इंसान के प्यार और इंतज़ार में गुजार देते हैं


छोड़ दोगे आप हम को भी पर इस जहा में 1 दीन तो आप को हमारी याद जरूर आयेंगी आयेगी याद जब हमारी तब हम दूर होंगे आखों से तुम्हारी

टिप्पणियाँ